Social Icons

Friday, May 4, 2012

अब भारत में भी आ गया Google Voice Call



गूगल की VOIP सेवा अब भारत में भी उपलब्ध हो गयी है यानि

अब आप अपने जीमेल अकाउंट से भी किसी को फ़ोन कॉल करके कंप्यूटर के हेडफोन और माइक बात कर पायेंगे ।

देखिये ये कितना आसान है अपने जीमेल के चैट बॉक्स में आपको एक नया विकल्प Call Phone का दिखाई देगा इस पर क्लिक करने पर डायल पैड की एक नयी विंडो खुल जायेगी


कुछ इस तरह, इस विंडो पर आप दुनिया भर के लगभग सभी नम्बरों पर बात कर सकते हैं । इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपके कंप्यूटर में एक अछ्छा हेडफोन और माइक होना चाहिए साथ ही आपको गूगल वोईस एंड विडियो चैट प्लगइन भी इन्स्टाल करना होगा जिसका विकल्प आपको चैट बॉक्स में ही दिखाई देगा ।


पर हाँ ये सेवा मुफ्त नहीं है इसके लिए आपको गूगल को पैसे चुकाने होंगे, ये प्रीपेड मोबाइल सेवा की ही तरह है की आप पहले पैसे चुकाए फिर इस सेवा का उपयोग करें ।

मुझे तो ये सेवा थोड़ी महँगी लगी भारत में बात करने के लिए आपको लगभग 1 रुपये प्रति मिनट देने होंगे, पर विदेशो खासकर अमेरिका कॉल करना इसमें काफी सस्ता है लगभग 50 पैसे प्रति मिनट ।


अब ये आप पर निर्भर करता है की गूगल की इस सुविधा का लाभ लें या नहीं ।


                          by नवीन प्रकाश 

No comments:

Post a Comment

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए Comment जरुर करेँ।

Followers