Social Icons

Tuesday, September 4, 2012

एक कोड से तेज बनाइये अपना ब्लॉग


अगर आपका ब्लॉग थोड़ी देर से खुलता है या आप चाहते हैं कि धीमें इंटरनेट कनेक्शन में भी आपका ब्लॉग तेजी से खुले और आपके पाठक ज्यादा इंतज़ार ना करें तो एक HTML कोड के जरिये आप अपने ब्लॉग को तेज बना सकते हैं ।

ये कोड हैं PHP Flush Function, इसे अपने ब्लॉग के HTML कोड में जोड़ देने पर ये आपके ब्लॉग के आंशिक रूप से तैयार कोड्स को भी ब्राउजर के लिए तैयार कर देता हैं ।

इसे अपने ब्लॉग में लगाने के लिए आपको
अपने ब्लॉग के HTML कोड में थोडा बदलाव करना होगा इसलिए ये प्रक्रिया बड़ी ही सावधानी के साथ करें ।

अपने ब्लॉगर अकाउंट में लोगिन करें dashboard से Design > Edit HTML पर जाएँ

ये जरुरी है कि आप अपने वर्तमान ब्लॉग को सुरक्षित कर लें ताकि अगर आपको भविष्य में कोई कठिनाई हो तो आपका ब्लॉग टेम्पलेट सुरक्षित रहे , ब्लॉग का बैक अप् लेने के लिए dashboard से Design > Edit HTML पर जाएँ "download full theme" पर क्लिक करें और ब्लॉग के टेम्पलेट को अपने कंप्यूटर पर सेव कर लें ।

अब Expand Widget Templates विकल्प पर क्लिक करें

Edit HTML पर
कोड ढूंढें इसके लिए आप Ctrl+F Key का भी प्रयोग कर सकते हैं ।
अब इसके ठीक नीचे



ये कोड पेस्ट कर दें ।

अब आपका कोड कुछ इस तरह दिखाई देगा





अब Preview पर क्लिक कर देख लें की सब ठीक है फिर सेटिंग को सेव कर दें ।

अब आपका ब्लॉग थोडा तेज हो जायेगा ।

अगर आप जानना चाहें कि कोड लगाने से पहले और बाद में वेबपेज लोड होने के समय में कितना फर्क आया है तो कोड लगाने से पहले
इस वेबसाइट
पर जाकर पहले अपने ब्लॉग का पता टाइप या पेस्ट कीजिये और Check बटन पर क्लिक कर देख लीजिये कि आपके वेबपेज के लोड होने का समय कितना है फिर कोड लगाने के बाद ये प्रक्रिया दोहराइए और फर्क देख लीजिये ।

No comments:

Post a Comment

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए Comment जरुर करेँ।

Followers