Social Icons

Friday, October 12, 2012

खुशखबरी! अब जी-मेल से मुफ्त में भेजें एसएमएस


Send free SMS by G mail
गूगल ने अपनी जी-मेल सर्विस का विस्तार करते हुए इसमें मैसेज भेजने का फीचर भी जोड़ दिया है। इससे जी-मेल यूजर अब ई-मेल और चैटिंग के अलावा सीधे मोबाइल पर मैसेज भी भेज सकेंगे। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल नंबरों को जी-मेल की एड्रेस बुक में स्टोर करना
होगा। इसके बाद जी-मेल यूजर चैट विंडो से किसी भी नंबर पर मुफ्त में एसएमएस भेज सकते हैं। गूगल की जी-मेल से मैसेज भेजने की सेवा भारत समेत 51 अन्य देशों में उपलब्ध है। यह सेवा सभी मोबाइल नेटवर्कों पर काम करेगी।

शुरुआत में हर यूजर के खाते में 50 एसएमएस मिलेंगे, जितने मैसेज आप भेजते जाएंगे उस हिसाब से आपका एसएमएस क्रेडिट स्कोर घटता जाएगा। इस सर्विस की एक दिलचस्प बात ये है कि अगर भेजे गए मैसेज पर मोबाइल फोन से रिप्लाई आता है, तो यूजर के अकाउंट में 5 क्रेडिट जुड़ जाएंगे। अगर 50 मैसेज भेजने पर एक भी रिप्लाई नहीं आता है, तो आपका क्रेडिट जीरो हो जाएगा हालांकि 24 घंटों के अंदर यह फिर से बढ़ा दिया जाएगा।

क्या है तकनीक
ये मैसेज एक गूगल फोन नंबर से भेजे जाएंगे।
इस नंबर को फोन में स्टोर कर सकते हैं।
इसी नंबर का इस्तेमाल मैसेज का जवाब देने में किया जाएगा।
उस नंबर से वापस मैसेज आने पर मैसेज सीधे चैट विंडो में दिखेगा।

क्या है फायदा
जी-मेल मैसेज सर्विस यूजर्स को रिप्लाई बैक की सुविधा देती है।
एक ही एकाउंट का इस्तेमाल मेल, चैट और एसएमएस के लिए किया जा सकता है।


1 comment:

  1. खुशखबरी! अब जी-मेल से मुफ्त में भेजें एसएमएस >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    खुशखबरी! अब जी-मेल से मुफ्त में भेजें एसएमएस >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    खुशखबरी! अब जी-मेल से मुफ्त में भेजें एसएमएस >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK

    ReplyDelete

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए Comment जरुर करेँ।

Followers