कितनी ही बार हम कंप्यूटर की खराबियों से अपना कीमती वक्त और डाटा गवां देते है पर कंप्यूटर की खराबियों को ठीक करने बस फॉर्मेट करना ही एकमात्र विकल्प नहीं होता ।
एक छोटा मुफ्त पोर्टेबल टूल जो आपके कंप्यूटर
को ठीक करने में आपकी मदद करेगा ।
इस टूल का नाम है Windows Repair और ये अपने नाम के अनुसार आपके विंडोज को रिपेयर करता है ।
इसमें आप 5 आसान चरणों में अपनी कंप्यूटर की समस्याओ को ठीक कर सकते हैं ।
पहले चरण में आपको वायरस आदि से आई खराबियो के लिए
टूल डाउनलोड करने कहा जाएगा आप अगर कोई अच्छा एंटी वायरस पहले से ही उपयोग कर रहें है तो इस चरण को उपयोग ना करके सीधे दुसरे चरण से शुरुआत कर सकते हैं ।
दुसरे चरण में Disk Check , तीसरे में System File Check , चौथे चरण में System Restore Point Create/Restore करने कहा जाएगा (इस System Restore Point Create चरण में करना सुरक्षा के लिहाज से जरुरी है ) ,
चरण में Basic, Advanced या Custom mode के जरिये आपके कंप्यूटर को सुधारा जाएगा । आप इनमें से अपनी सुविधा के अनुस्सर एक विकल्प चुन सकते हैं । इस प्रक्रिया के बाद अगर आप विंडोज एक्सपी का उपयोग कर रहे है तो सुधार की प्रक्रिया के दौरान विंडोज एक्सपी की सीडी की जरुरत हो सकती है इसलिए विंडोज एक्सपी की सीडी तैयार रखें । विंडोज विस्टा या सेवन में आपको सीडी की जरुरत नहीं होगी ।
कंप्यूटर फोर्मेट करने से पहले एक आखिरी औजार के रूप में इसका उपयोग जरुर करें । चूँकि ये पोर्टेबल टूल है इसलिए सेफ मोड़ में भी बिना इंस्टाल किये इसका उपयोग किया जा सकता है ।
सिर्फ 1.2 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।
इस टूल ने मुझे बहुत सी परेशानियों से मुक्ति दिलाई है उम्मीद करता हूँ आपके भी काम आएगी ।
लेखक: नवीन प्रकास
No comments:
Post a Comment
इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए Comment जरुर करेँ।