Social Icons

Thursday, November 1, 2012

गूगल एडसेंस अकाउंट को बैन होने से कैसे बचाएं

अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि ज्यादातर लोग गूगल एडसेंस अकाउंट अप्रूव कराने के बाद जल्दी ही उसे खो देते हैं यहाँ मैं आपको कुछ बातें बता रहा हूँ जो आपके एडसेंस अकाउंट को बैन होने से बचाने में आपकी मदद करेंगी।

  1. गूगल एडसेंस की समस्त पॉलिसीज तथा TOS (टर्म्स ऑफ़ सर्विस) का अनुसरण करें। (गूगल एडसेंस की पॉलिसीज तथा TOS को कम से कम एक बार जरुर पढ़ लें)
  2. अपने विज्ञापनों को खाली पेजों या ऐसी साइट्स पर नहीं लगाएं जिस पर बहुत कम कंटेंट्स हों।
  3. अपने दोस्तों को अपनी साइट्स के विज्ञापनों पर क्लिक करने को नहीं कहें, क्यों की गूगल उसे ट्रेस कर लेता है।
  4. भूल से भी आप स्वयं के विज्ञापनों पर क्लिक नहीं करें।
  5. ऐसे विज्ञापन नहीं लगायें जो लोगों को आपकी साइट्स के विज्ञापनों पर क्लिक करने को उकसायें, जैसे क्लिक मी वाले विज्ञापन।
  6. गूगल एड के Pop-up न बनाये। 
  7. अगर आपको पता चले की कोई अनजान आदमी Invailid Clicks के जरिये आपके एडसेंस अकाउंट को बंद कराने में लगा हुआ है तो तुरंत इसकी जानकारी गूगल को यहाँ दें।
  8. अगर आपको लगता है की आपका अकाउंट गलती से बैन हो गया है तो इसकी जानकारी adsense-support@google.com पर दें। 

1 comment:

  1. If you are looking for a Data Entry Government jobs and want to make a career in Government Service then Apply urgent opening

    ReplyDelete

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए Comment जरुर करेँ।

Followers